पेंशन सम्बन्धी नये कैलकुलेशंस को लेकर संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने जतायी नाखुशी..जिसके पदाधिकारियों ने इसकी विसंगतियों को दूर करने की मांग की है..समिति के लोगों ने कहा कि दूसरे राज्यों की तर्ज पर 12 साल में ही राशिकरण सुनिश्चत किया जाये ||

राशिकरण को 12 साल में काटे जाने की मांग की लेकर संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने मांग उठायी है..जिसके लिये समिति के लोगों ने कल्कट्रेट पर प्रदर्शन किया..बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुये लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे |
जहां सभी लोगों ने ब्याज दर में कमी होने के आधार पर राशिकृत धनराशि की कटौती भी 15 वर्ष की बजाय 12 वर्ष में ही पूरी करने की अपील की है..समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अन्य राज्यों में यह नियम लागू भी हो चुका है..उसी प्रकार यहां भी इसका अनुसरण किया जाना चाहिये ||