पूर्व सैनिक सेवा संस्थान की ओर से हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक मिलन एवम् सम्मान समारोह..जिसमें आये पूर्व सैनिकों ने सेवाकाल के दौरान के अपने स्मरण साझा किये..कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया इस मौके पर भारतीय सैनिकों की जमकर सराहना की..
आगरा में शमशाबाद रोड स्थित बीएल गार्डन में पूर्व सैनिकों का बड़ा जमावड़ा लगा..जिन्होंने लंबे अर्से तक भारतीय सेना और देश की सेवा की..आज इन्ही सब लोगों को पूर्व सैनिक सेवा संस्थान एक मंच प्रदान किया और सबकी पुरानी यादें एक बार से ताजा कर दीं..मौका था पूर्व सैनिकों के वार्षिक मिलन और सम्मान समारोह का..जिसमें आये लोगों को आयोजकों की ओर से सम्मानित भी किया गया..इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया ने कहा कि हमारे सैनिक जब सीमा पर राष्ट्र की रक्षा के जागते हैं..उन्हीं की बदौलत हम सब देशवासी चैन की नींद सोते हैं..पूर्व सैनिक भी कार्यक्रम के दौरान खासे उत्साहित दिखे और शानदार आयोजन की खुले दिल से तारीफ की..