सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी ने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा..जिन्होने मीडिया के सामने भ्रष्टाचार संबंधी कई मामले साझा किये..सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी ने अब इन सभी मामलों की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई है
उत्तर मध्य रेलवे में मुख्य कार्यालय अधीक्षक पद से सेवानिवृत हुए मनमोहन अरोड़ा ने विभाग से जुड़े कई राज उजागर किए है..उनहोने तमाम ऐसे मसले उठाये..जिनमे भ्रष्टाचार कर रेलवे को बड़े पैमाने पर अर्थिक चोट पहुंचाए जाने की बात भी कही गई..मनमोहन अरोड़ा ने बताया कि एक-दो नहीं कई ऐसे घोटाले बताये..और रेल विभाग के अलावा मंत्रालय तक शिकायते की.. लेकिन कोई सुनवाइ नहीं हुई..आज मजबूरन मीडिया के सामने आकर उन्हें सीबीआई जांच की मांग उठानी पड़ी है..