Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeधर्म-संस्कृतिपूर्वोदय बुद्ध विहार पर मनाया गया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस, कैबिनेट...

पूर्वोदय बुद्ध विहार पर मनाया गया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्या सहित सभी लोगों ने बाबा साहब को किया नमन

बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के 68वें परिनिर्वाण दिवस पर बुद्ध विहार चक्कीपाट पर आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाओं को किया साड़ी वितरण..मान्यवर कांशीराम जन्मोत्सव एवम् जनकल्याण समिति के तत्वाधान में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ..मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्या ने बाबा साहब के अनुयायियों का आह्वान किया और समाज में शिक्षा की अलख जगाने के लिये प्रेरणा दी..

देश के संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब को उनके 68वें परिनिर्वाण दिवस पर पूरे देश में याद किया गया..दलितों की राजधानी आगरा भी जिसमें अछूता नहीं रहा..मान्यवर कांशीराम जन्मोत्सव एवम् जनकल्याण समिति के तत्वाधान में बुद्ध विहार चक्कीपाट पर बाबा साहब अम्बेडकर को नमन कर श्रृद्धांजलि दी गई..कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उ.प्र. सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्या सहित सभी लोगों ने डॉ. अम्बेडकर को स्मरण किया..इस कार्यक्रम के दौरान वहां पहुंचे बाबा साहब के अनुयायियों ने अपने विचार रखते हुये कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने हमें मान सम्मान और स्वाभिमान से जीना सिखाया..आज उनके संघर्ष की बदौलत बहुजन समाज के लोग समाज में सिर उठाकर चल रहे हैं..उनके समाज में उत्थान के लिये किये योगदान का कभी भुलाया नहीं जा सकता..

कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से वृद्ध महिलाओं को साड़ी वितरित की गईं..और सभी से बच्चों को शिक्षित बनाने की प्रेरणा दी गई..समिति के संरक्षक एडवोकेट करतार सिंह भारतीय ने कहा कि जब समाज शिक्षित बनेगा तो समाज में जागरूकता आयेगी..चौ. रामगोपाल ने कहा कि इस बुद्धविहार पर बाबा साहब के कदम पड़े थे..आज हम सब लोग उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं..इस मौके पर श्याम जरारी, डॉ. मलखान सिंह व्यास, राजेन्द्र कर्दम, मुकेश कल्याण, राकेश भाष्कर, और बाबू बच्चू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौंजूद रहे..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments