थाना हरी पर्वत पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शातिर गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की करीब आठ मोटरसाइकिल और एक दर्जन से अधिक बाईकों के पार्ट्स बरामद किए है। यह जानकारी डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने दी है।।

थाना हरि पर्वत, एसओजी और सर्विलांस टीम की बड़ी कार्रवाई में ऑनडिमांड वाहनों की चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस टीम ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों शातिर चोरों के कब्जे से करीब आठ बाइक बरामद की हैं और बड़ी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स का भी सामान मिला है। पकड़े गए चोरों का अपराधिक इतिहास भी है। इन अभियुक्तों पर कई दर्जनों केस दर्ज हैं।
यह शातिर चोर बाजार में आने वाले लोगों के दो पहिया वाहन चोरी किया करते थे। यह पुलिस की पूरी कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है सीसीटीवी फुटेज के आधार से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।।