थाना ताजगंज क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व मंदिर के महंत की हत्या की गुत्थी सुलझाने के उद्देश्य से पुलिस ने शव को समाधि से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जिससे की महंत की मृत्यु का रहस्य उजागर हों सके ||

ताजगंज क्षेत्र में स्थित प्राचीन लालनाथ मंदिर के महंत बाबा चेतन दास की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के बाद इसको लेकर लगातार तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे मृतक महंत के शिष्य इसे साजिशन हत्या बता रहे थे जिसके चलते पुलिस ने हत्या का एक सप्ताह बीत जाने के बाद मामले की जांच तेज करते हुए महंत की समाधि से शव को बाहर निकलवाया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज साक्ष्य एकत्रित करना शुरू कर दिया है पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है ||
मृतक महंत के शव को बाहर निकालने के बाद देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले में खुलासा कर पाती है और अगर इस घटना में कोई दोषी है तो उसे कब तक सलाखों के पीछे भेज पाती है ||