आगरा पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र में थाना हरिपर्वत पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात चोरी के वाहन बरामद किए है |

शहर में सक्रिय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कमिश्नर आगरा के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कार्यवाही करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के सात वाहन भी बरामद किए हैं पकड़ा गया चोर मुस्तकीम पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ सात मुकदमे दर्ज है वही दूसरा अभियुक्त मोटर मैकेनिक है जो चोरी किए गए वहानो के पार्ट्स को बेचने का काम करता है पुलिस अब इनके द्वारा और भी की गई वारदातों की जांच कर रही है |