आगरा को कमिश्नरेट बने दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इन दो वर्षों में कमिश्नरेट आगरा में आराधिक मामलों को लेकर पुलिस ने प्रयास कर अपराधियों को सजा दिलाने का काम किया इस पूरे विषय को लेकर कमिश्नरेट आगरा पुलिस ने एक सेमिनार का आयोजन किया गया तो वहीं कमिश्नरेट आगरा की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 1 जनवरी से लेकर 24 दिसंबर तक 358 दिनों में कमिश्नरेट आगरा पुलिस ने 1468 अपराधियों को सजा दिलाने का काम किया है..

कायक्रम में कमिश्नरेट आगरा के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे जहां आगरा जोन की एडीजी श्रीमती अनुपमा कुलश्रेष्ठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी…तो वहीं आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में कमिश्नरेट आगरा पुलिस के इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे..इस दौरान आगरा पुलिस कमिश्नर ने बताया की 1 जनवरी से 24 दिसंबर तक 1 अपराधी को मृत्युदंड 120 अपराधियों को आजीवन कारावास 15 अपराधियों को 20 साल से कम की सजा 50 अपराधियों को 10 साल से कम की सजा 131 अपराधियों को 5 से 9 वर्ष तक की सजा और 1148 अपराधियों को 5 वर्ष से कम की सजा दिलाने का काम कमिश्नरेट आगरा पुलिस ने किया है….
आपको बताते चले कि कमिश्नरेट आगरा में अपराधियों को सजा दिलाने का काम या फिर यह कहे कि अपराधियों को सजा दिलाने का जिम्मा केवल आगरा पुलिस पर ही नहीं था बल्कि डीजीसी क्राइम, थाना प्रभारी, पैरोकार,विवेचक, डोक्टर, कोर्ट मोहरीर, एफएसएल के कर्मचारी भी दिन-रात लगे थे….सम्मान समारोह में अंडर ट्रेनिंग पुलिस कर्मियों भी मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों के व्याख्यान सुने जिससे उन्हें भी जानकारी मिल सके कि भविष्य में किस तरीके से पुलिसिंग करनी है और अपराधियों को कैसे सजा दिलानी है