ताजनगरी में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रभावी कार्यवाही कर अपराधियों का साम्राज्य ध्वस्त करने कि कर्यवाही में जुट गए हैं इसी क्रम में शहर के मुख्य सट्टा कारोबारी और उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर कार्यवाही की गई है

आगरा के प्रमुख सट्टा माफिया मोहम्मद इमरान और उसके भाइयों समेत उसके साथी के खिलाफ थाना हरी पर्वत पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इमरान मंटोला इलाके का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक तमाम आपराधिक मामलों में इसकी संलिप्तता रहती है। इमरान कई बार जेल भी जा चुका है और उसके भाई के खिलाफ भी पुलिस ने कई बार कार्रवाई भी की है । थाना हरी पर्वत पुलिस द्वारा सट्टा माफिया इमरान और उसके साथियों पर की गई कार्रवाई से इमरान और सट्टे के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
इमरान सट्टे की दुनियां में एक बड़ा नाम माना जाता है। आगरा के तमाम सट्टा माफिया इसी के संरक्षण में सट्टे का काला कारोबार करते रहे हैं। वहीं इमरान पर हत्या जैसे गंभीर मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने उनके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। अब पुलिस की कई टीमें इमरान, उसके भाई और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई हैं वही पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही के बाद अपराध से जुड़े लोगो में हड़कंप मचा हुआ है