आगरा ग्रामीण क्षेत्र के पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने पीड़ित परिवार को बंधाया धीरज..पूर्व विधायक थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव मिर्ज़ापुर पहुंचे और दलित नाबालिग बेटी की हत्या के मामले में दुख जाहिर किया..उनहोने दिवंगत बच्ची के परिजनों को न्याय मिलने का भरोसा भी दिलाया है..

त्यौहार के मौके पर थाना मलपुरा क्षेत्र में मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत ने पूरे आगरा को हिलाकर रख दिया है..इस घटना को लेकर रोजाना सामाजिक, राजनीतिक और विभिन्न संगठनों के लोग पीड़ित परिवार से मिलें पहचान रहे हैं आईएसआई क्रम में आगरा ग्रामीण क्षेत्र से पूर्व विधायक कालीचरण सुमन भी शोक संतप्त परिवार से मिले और उनको सांत्वना दी..पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने बच्ची के परिजनों के आंसू पौछते हुए कहा कि योगी सरकार में उनके साथ न्याय होगा और स्वर्गवासी बच्ची को इंसाफ मिलेगा..
गौरतलब है कि ये घटना त्यौहार के मौके पर घटित हुई है जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन भी काफी छानबीन कर रहा है.. घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए किशोर से भी पूछताछ जारी है |