कारोबार में लेनदेन को लेकर नियत में आई खोट के बाद व्यापारी ने पुलिस आयुक्त के समक्ष पहुंच शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. इसी के साथ स्थानीय पुलिस पर कई दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही न करने के आरोप भी लगाए |

ताज नगरी आगरा में चांदी व्यवसाईयों के साथ धोखाधड़ी अब आम बात हो चुकी है आए दिन इस तरीके की शिकायतें पुलिस के पास आती रहती है. ऐसा ही एक मामला पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचा. जहां पीड़ित व्यापारी ने आरोप लगाया कि माल खरीदने वाला व्यापारी बीते एक माह से लापता है. उसके द्वारा थाना पुलिस से शिकायत की गई पर मामला दर्ज नहीं किया गया.जिसके बाद अब मजबूरन पुलिस कमिश्नर कार्यालय आकर शिकायत दी गई है. जिससे की न्याय मिल सके ||