थाना लोहामंडी के आलमगंज निवासी सलमान पुत्र सलीम का आरोप है कि दलाल के द्वारा पुलिस को सूचना देकर जुए के झूठे मुकदमे में फंसा कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। और उससे पैसों की लगातार मांग की जा रही है। जहां परेशान होकर उसने अपर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित का आरोप है कि जिस समय जुआ खेला जा रहा था वह वहां पर मौजूद नहीं था उसका कहना है कि वह उस समय अपनी रूनकता स्थित जूते की फैक्ट्री में काम कर रहा था और देर रात्रि अपने घर वापस आया था जहां उसने अपनी फैक्ट्री में एंट्री रजिस्टर का ब्यौरा दिखा कर यह ज्ञात कराया कि उस समय वह अपनी फैक्ट्री में मौजूद था न की जुए के फड़ पर।