Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeधर्म-संस्कृतिपिनाहट ब्लॉक के पाती रामपुरा गांव का मामला,खेत की जुताई करते समय...

पिनाहट ब्लॉक के पाती रामपुरा गांव का मामला,खेत की जुताई करते समय निकला प्राचीन शिवलिंग

पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव पाति रामपुरा में इस वक्त कोतुहल मच गया जब खेत में जुताई के दौरान अचानक शिवलिंग निकल आया जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और शिवलिंग को बाहर निकाल स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गई |

सावन के माह अचानक से प्राचीन शिवलिंग के प्रकट होने से गांव वासियों में हर्ष का माहौल जिसको लेकर तरह तरह के कयास भी लगाए जा रहे है आपको बता दे की यह चमत्कार उस वक्त हुआ जब पिनाहट ब्लॉक के पाती रामपुरा गांव के एक खेत ग्रामीण द्वारा जुताई करते समय काल्टिवेटर से पत्थर टकराने का आभास हुआ तो देखा तो वह एक प्राचीन शिवलिंग था की सूचना गांव आग की तरफ फैली और ग्रामीणों ने खेत की तरफ दौड़ लगा दी देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और शिवलिंग को बाहर निकाल मिट्टी हटाने के बाद शिवलिंग को स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गई ग्रामीणों का कहना है की इस्बगांव में शिवलिंग नही था भगवान भोले नाथ यह स्वयं प्रकट हुए है जिसके बाद सभी लोग उत्साहित है और आसपास के ग्रामीण भी शिवलिंग के दर्शन के लिए पहुंच रहे है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments