अभी मानसून के हिसाब से इतनी बरसात नहीं हुई है कि सड़कों पर बुरी तरह जल भराव हो जाए लेकिन शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी निकासी न होने के चलते जल भराव से हजारों लोग परेशान हैं । लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

शमशाबाद रोड स्थित बरौली अहिर मे करोड रुपए खर्च करने के बाद एक नाला बनाया गया था। लेकिन नाले में पानी की निकासी न होने के चलते क्षेत्र रोग परेशान हैं । सड़क पर जल भराव होने के चलते रोजाना लोग घायल हो रहे हैं तो वहीं वाहन फिसलने से कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है । आपको बता दें कि बरौली अहीर स्थित बगीची मंदिर के सामने कई दिनों से जल भराब हो रहा है । वहीं बरसात होने के बाद वहां के हालात बद से बदतर हो जाते हैं। लेकिन ना तो कोई जनप्रतिनिधी और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहा है । जिसकी चलते हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।