एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गौरव और एसीपी ट्रैफिक आरिफ अहमद ने पुरानी मंडी चौराहे से ताजमहल पूर्व गेट तक किया निरीक्षण..जहां उन्हें अवैध पार्किंग और अवैध अतिक्रमण को लेकर मुआयना किया..चौराहे को जाम से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों ने दिशा निर्देश और ऑटो के लिए पिकअप और ड्रॉपिंग पॉइंट बनाने की पर भी चर्चा की..

पर्यटन नगरी आगरा में आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ताजमहल इलाके में पुलिस अधिकारियों ने भ्रमन कर हालातो का जायजा लिया..अतिरिक्त डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गौरव और एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद ने पुरानी मंडी चौराहे से ताजमहल पूर्वी गेट तक ट्रैफिक इंतजामों की समीक्षा की..इस दौरान अवैध पार्किंग और सड़कों पर होने वाले अतिक्रमण पर उनका पूरा फोकस रहा..
दरसअल आए दिन सड़कों पर लगने वाले जाम को ध्यान में रख कर पुलिस टीम ने यह कवायद की और चौराहे को अतिक्रमण मुक्त रखने के दिशा निर्देश दिए..ताकि किसी भी पर्यटक को ताजमहल आने पर किसी भी प्रकार की सुविधा न होने पाये..