एसीपी ताज सुरक्षा ने ताजमहल के आसपास पर्यटकों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद के निर्देशन में ताजमहल के आसपास जगह-जगह स्मार्टपोल लगाए गए हैं इन पोलों पर कैमरे लगे हुए हैं जिससे लपको पर निगरानी रखी जा सके।

एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने ताजमहल को लपका मुक्त करने का बीड़ा उठाते हुए लगातार नई नई मुहिम चलाई हैं। ताजमहल के आसपास लपकों पर निगरानी रखने के लिए 16 स्मार्टपोल लगाए गए हैं इन स्मार्टपोल की मदद से पर्यटकों को परेशान करने वाले लपकों पर नज़र रखी जायेगी।
स्मार्टपोल पर कैमरे लगे हुए हैं इन कैमरों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी यदि कोई लपका पर्यटकों को परेशान करता दिखाई देगा तो स्मार्टपोल पर लगे कैमरे की मदद से आसपास ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा उनको गिरफ्तार किया जाएगा। यह कदम पर्यटको की सुरक्षा के लिए उठाया गया है ताकि पर्यटक बिना किसी परेशानी के ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।