ताजमहल पर आए दिन लपको और होकरों द्वारा पर्यटकों के साथ ठगी और जालसाजी के मामले रोजाना सामने आते हैं लेकिन ताजमहल पर बने शौचालय में पर्यटकों के साथ अवैध वसूली का मामला भी सामने आया है। शौचालय में तैनात सफाई कर्मी पर्यटकों से 5 रूपये अधिक वसूल रहे हैं। जबकि रेट 5 और 10 रुपये है।

ताजमहल के गीतों पर बने आगरा विकास प्राधिकरण के शौचालय पर तैनात सफाई कर्मी पर्यटकों से शौचालय में 5 रूपये अधिक वसूल रहे हैं ।इसे लेकर कई पर्यटकों ने इस पर सवाल खड़े किए है। पर्यटकों का कहना है कि जहाँ टॉयलेट जाने के लिए सरकार ने रेट 5 रूपये रखा गया है तो वहीं कर्मचारी 10 रूपये वसूल रहे हैं।
इस बात को लेकर संचालन कर रही कम्पनी के लोगों से जानकारी की गई तो उन्होंने इस बात की जानकारी न होने की बात कहते हुए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। उनका कहना है कि सरकार द्वारा जो रेट फिक्स किए गए हैं। बाकायदा उसका बोर्ड शौचालय के बाहर लगा हुआ है। लेकिन अगर कोई कर्मचारी इस तरह की हरकत कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे उसके पद से हटाया जाएगा।