आगरा सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने कहा कि ताजमहल पर आने वाले प्रत्येक पर्यटक को एक सुरक्षित एवं सुखद माहौल उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि ताजमहल पश्चिमी गेट पर देश विदेश से आने वाले प्रत्येक पर्यटक को ताजमहल से संबंधित सभी जानकारियां देकर प्रवेश दिलाए जाने की जिम्मेदारी थाना ताज सुरक्षा पुलिस को सौंपी गई है|

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश,केरल महाराष्ट्र एवं तेलंगाना राज्य से ताजमहल देखने आए पर्यटकों के समूह को थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्यू आर टी टीम के द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी के निर्देशन में सेवा सुरक्षा एवं संवेदना की भावना की प्राथमिकता के साथ टूरिस्ट फ्रेंडली वार्तालाप कर उन्हें ताजमहल से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां देकर ताजमहल में प्रवेश दिलाया गया तथा उनकी हर संभव सहायता की गई पर्यटकों ने सुखद एवं सुरक्षित वातावरण में ताजमहल को देखा और ग्रुप फोटो भी खींची तथा आगरा पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया एवम अपने अनुभव साझा किये ।