परिवार परामर्श केंद्र में ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया, मामला पति पत्नी के बीच का था विवाद की वजह बना कुरकुरे का पैकेट |

परिवार परामर्श केंद्र में घरेलू विवादों को निपटने के लिए लगातार काउंसलिंग कर समझौते करने का प्रयास किया जाता रहा है पुलिस विभाग द्वारा शुरू की गई इस मुहिम से सैकड़ो घर टूटने से बच भी गए हैं आपको बता दें कि छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर मनमुटाव बड़ा रूप ले लेता है ऐसा ही एक मामला परिवार परामर्श में पहुंचा जिसमें पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह बना कुरकुरे का एक पैकेट काउंसलर ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कुरकुरे को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते पत्नी गुस्सा होकर अपने मायके चली गई और नौबत तलाक तक आ पहुंची मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया है जिसके बाद दोनों को ही समझाया गया है जिससे कि यह घर टूटने से बच सके ||