प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है । जहा प्रदेश सरकार जनता के लिए विकास कार्यों का पिटारा खोल रही है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार सरकार की योजनाओं को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं । जिसके चलते भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।

शहर के शमशाबाद रोड स्थित कहरई कि धर्म लोक कॉलोनी में नगर निगम द्वारा एक सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए उसे रोड को 4 इंची की जगह केवल ढाई इंच ही डाला जा रहा है। इस बात को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सालों बाद इस सड़क का निर्माण हो रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं और अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे। इसके चलते 4 इंच की जगह केवल ढाई इंच ही रोड डाली जा रही है जो चंद दिनों में उखड़ जाएगी। इस बात को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध भी किया लेकिन ठेकेदार की मनमानी रोकने का नाम नहीं ले रही है।