मुख्यालय पर नामांकन के दौरान किसी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार से लेकर नामांकन स्थल तक बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है |

चुनाव आयोग के निर्देश पर नामांकन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का पालन करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने नामांकन स्थल जिला मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है मुख्य द्वारा से हर आने जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है नामांकन दाखिल करने आ रहे प्रत्याशियों के साथ निर्धारित संख्या में प्रस्तावकों को ही अंदर आने की अनुमति दी जा रही है इसी के साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है जिसका उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है ||