फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से सपा और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार नामांकन दाखिल करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के लिए उन्होंने अनोखा तरीका अपनाया। इस दौरान वह सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल पर चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन फतेहपुर सीकरी से गठबंधन के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। रामनाथ सिकरवार कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल पर सवार होकर कलक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के बाद गठबंधन के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब देश में सभी एजेंसियां फेल हो जाती हैं तो सेना को कॉल किया जाता है। इसी प्रकार फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे कॉल किया है। उन्होंने कहा कि सेना के एक सिपाही को संसद का चुनाव लड़ने का मौका मिला है। इसके लिए कांग्रेस और देश की जनता को आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं जनता से वादा कर रहा हूं कि हम देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाएंगे। आज शोषण करने वाले हर जाति, धर्म, हर पार्टी के अंदर मौजूद हैं। यही नहीं, शोषण करने वालों में ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हैं। अब शोषण करने वालों को पीछे हटना पड़ेगा।