अपने घरों से भागे नाबालिक बच्चे और गुमराह हुए लोगों को खोज कर उनके परिजनों से मिलने का कार्य जिस तरह रेलवे विभाग द्वारा किया जा रहा है। उससे लोगों में खुशी की लहर है। पूरे देश में अब तक रेलवे विभाग ने हजारों लोगों को अपने परिजनों से मिलाया है।

पूरे देश में इस समय हर साल की तरह रेलवे द्वारा नन्हे फरिश्ते योजना के तहत लगभग 84 हजार से अधिक बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया है । बात करें अगर आगरा की तो लगभग 26 नन्हे फरिश्तों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है। हर साल की तरह इस साल भी यह आंकड़ा एक लाख के आसपास पहुंच रहा है। इस योजना के तहत वह बच्चे जो के घर से नाराज होकर या किसी कारण बस अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं तो उन्हें आरपीएफ और जीआरपी के कर्मचारी काउंसलिंग कर उन्हें उनके परिवार से मिलने का कार्य कर रहे हैं । इस बात को लेकर रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया।