ताजनगरी आगरा में नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम ने कार्यवाही कर प्लास्टिक और थर्माकोल से बने उत्पादों की खेप पकड़ी है । नगर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी द्वारा कई स्थानों को चिन्हित कार्यवाही करने की बात कही गई है।

ताज नगरी आगरा में नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा लगातार कार्यवाहियों का दौर जारी है। इसी क्रम में दिनांक 30 अप्रैल 2024 को प्रवर्तन दल की कार्यवाही के दौरान बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और थर्माकोल से बने हुए उत्पादों को पकड़ा है। प्लास्टिक से बने हुए उत्पादों की मात्रा लगभग डेढ़ क्विंटल बताई जा रही है और जिस वाहन में प्लास्टिक पकड़ी गई है वह स्वयं वाहन स्वामी का था जिस पर नगर निगम प्रवर्तन प्रभारी द्वारा जुर्माना करके छोड़े जाने की बात कही गई है ।इसके अलावा प्रवर्तन प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि आगरा में विभिन्न स्थानों पर प्रवर्तन दल ने स्थान चिन्हित किए हैं।जहां प्लास्टिक पॉलिथीन को लेकर कार्यवाही की जानी है।