आगरा की दयालबाग स्थित बसेरा कॉलोनी में रास्तों का खस्ता हाल है और नगर निगम की अनदेखी की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसको लेकर बसेरा कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम में कॉलोनी में सुधार के लिए ज्ञापन दिया।

ताजनगरी आगरा के नगर निगम क्षेत्र में आने वाले कई स्थान निगम अधिकारियों की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं।इसी को लेकर दयालबाग स्थित बसेरा कॉलोनी के लोगों ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम आगरा को ज्ञापन दिया ।ज्ञापन में लोगों ने कहा कि कॉलोनी में कई अवैध बाड़े संचालित हैं ।जिनकी वजह से रास्तों पर कीचड़, गोबर इक्कठा हो जाता है और नालियों में जमा हो जाता है।