नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण को लेकर नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी ने दिनांक 13 जून 2024 को टेढ़ी बगिया से जलेसर रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया। अभियान के दौरान 22500 का जुर्माना भी वसूला।और 66 ठेल ढकेलों पर कार्यवाही की।वहीं दिनांक 12 जून रात्रि को निराश्रित 20 व्यक्तियों को लोहामंडी शेल्टरहोम आश्रय दिलाया।

नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर आ रही शिकायतों का निस्तारण करने और अतिक्रमण की वजह से लोगो को हो रही समस्याओं को लेकर दिनांक 13 जून को अतिक्रमण प्रभारी नगर निगम अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टेडी बगिया से जलेसर रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान 66 ठेल ढकेल जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा था पर कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान 22500 का जुर्माना भी वसूला। वही दिनांक 12 जून की रात्रि में निराश्रित व्यक्ति जो सड़कों पर और फुटपाथों पर सोए हुए थे ऐसे करीब 20 लोगों को नगर निगम की टीम ने विभिन्न स्थानों जैसे सूरसदन, आगरा कॉलेज, प्रताप पूरा, से होते हुए लोहामंडी चौराहे से उठाकर लोहा मंडी शेल्टर होम मे पहुंचाया।