थाना एत्माउद्दौला के अग्रसेन पुरम में उसे वक्त बड़ा हादसा हो गया जब घनी बस्ती में बैलून बेचने आए व्यक्ति का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पूरा मामला थाना एत्माउद्दौला के अग्रसेन पुरम का है जहां सुबह बैलून बेचने के लिए एक साइकिल सवार साइकिल पर सिलेंडर रखकर इस घनी बस्ती में पहुंचा था अचानक ही बैलून में गैस भरते वक्त अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया इस हादसे के चलते घटनास्थल पर अपराध अफ्रीका माहौल हो गया ब्लास्ट के चलते साइकिल पर रखा सिलेंडर दूर जा गिरा और हिसाब से में तीन लोगों घायल हुए हैं जिसमें बैलून बेचने वाले की हालत गंभीर बताई जा रही है फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है