थाना कमला नगर क्षेत्र में दो गुटों में आपस में झगड़ा हो गया सूचना मिलने पर पहुंची पीआरबी की टीम ने जैसे ही झगड़ा कर रहे युवकों को रोका तो मामला एकदम उलट गया झगड़ा कर रहे दो युवकों ने सिपाहियों पर ही हाथापाई शुरू कर दी जिसे बमुश्किल काबू कर हिरासत में लिया गया|

जिले में लगातार बढ़ रही दबंगई अब पुलिस पर भी भारी पड़ती नजर आ रही है ताजा मामला थाना कमला नगर क्षेत्र का है जहां दो गुटों में हो रही लड़ाई की सूचना पर पहुंची पीआरबी टीम ने जब इन युवकों को रोकने का प्रयास किया तो इन दबंगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और बीच चौराहे पर ही सिपाहियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल इन पर काबू पाया और हिरासत में लिया|
इस पूरी घटना को देख वहां लोगों का हुजूम लग गया और वहां मौजूद लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और लोग पुलिस के खत्म होते इकबाल को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं|