सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अटेंडेंस लगाने के लिए सभी स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट दिए गए हैं। जिससे शिक्षक फोटो खींचकर अपनी हाजिरी लगाएंगे । यह कार्य सुबह 7:45 से लेकर 8:00 बजे तक करना होगा । जिसके चलते प्रदेश भर में शिक्षक लामबंद हो गया है तो वही शिक्षामित्र और अनुदेशकों को इस प्रक्रिया से दूर रखा गया है।

इस बात को लेकर लगातार शिक्षक संगठन अधिकारियों को ज्ञापन सौपा और इस आदेश को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसके चलते कई संगठनों ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा और इस प्रक्रिया को बंद करने की मांग की है। बात करें प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षामित्र की तो शिक्षामित्र ने इसका पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हुए समान कार्य समान। वेतन की मांग सरकार से की है। उनका कहना है यह आदेश शिक्षा मित्रों के लिए नहीं है। सभी शिक्षामित्र पहले की तरह रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। क्योंकि सरकार के आदेश में अनुदेशकों और शिक्षामित्र का नाम नहीं है। केवल शिक्षको की इससे हाजरी लगाएंगे। इस बात को लेकर शिक्षामित्र संगठन के वीरेंद्र सिंह छोकर ने बताया।