इस बार दुबई के श्री राम मंदिर की थीम पर जनकपुरी महोत्सव का मंच बनेगा.जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी.जनकपुरी समिति ने बताया कि दुबई के श्री राम मंदिर की भव्यता के अब जनकपुरी महोत्सव के माध्यम से यहीं दर्शन हो जाएंगे..

जनकपुरी महोत्सव समिति इस बार के इस धार्मिक आयोजन को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है..यही वजह है कि आए दिन समिति के द्वारा नित नए प्रयास किए जा रहे हैं..इसी क्रम में जनकपुरी महोत्सव के मंच को दुबई के श्री राम मंदिर की थीम पर तैयार किया जाएगा..आयोजन समिति के लोगों ने मंदिर के स्वरूप को पोस्टर के रूप में प्रदर्शित कर खुशी जाहिर की है..उन्होंने कहा कि अमृत काल में पीएम मोदी ने इस मंदिर का उद्घाटन कर विदेशी धरती पर भी भगवान श्री राम का वंदन किया है..कमेटी के लोगों ने बताया कि अब जनकपुरी महोत्सव के मंच के रूप में दुबई स्थित श्री राम मंदिर के दर्शन किये जा सकेगे..

जनकपुरी महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि इस बार बड़े ही भव्य मंच का निर्माण किया जा रहा है.. जिसकी ऊचाई लगभग 110 फुट और चौड़ाई लगभग 325 फुट की होगी..इस मौके पर समिति के उपाध्य क्ष महेश सारस्वत, अनुराग उपाध्याचय, निर्वेश शर्मा और अन्यग वरिष्ठ सदस्यब मौजूद रहे..