थाना शाहगंज में दर्ज मामले में आरोपी पूर्व मंत्री के नाती दिव्यांश चौधरी ने स्पेशल सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया शाहगंज थाने में दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा आरोपी पर था 25000 का इनाम जिसके बाद लगातार चल रहा था फरार |

शाहगंज छेत्र में बीते दिनों जूता कारोबारी की पुत्री पर कार चढ़ाने के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री के नाती दिव्यांश चौधरी ने आखिरकार न्यायालय में सरेंडर कर दिया आगरा दीवानी न्यायालय के स्पेशल सीजीएम कोर्ट में अचानक पहुंचे दिव्यांश चौधरी को पुलिस बीते कई माह से खोज रही थी जिसपर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था लगातार पुलिस के बढ़ते दवाव के चलते आखिरकार हाजिर होना पड़ा |