आगरा पुलिस जहां एक तरफ गुंडे माफियाऔ पर नकेल कसने का कार्य कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बेखोफ है आरोपी खुलेआम कर रहे हैं गुंडागर्दी ताजा मामला थाना कागारोल क्षेत्र के नगला बीच गांव का है जहां हेमंत चाहर सात जनवरी करीब शाम के सात बजे अपने घर के बाहर घूम रहा था तभी पड़ोसी गांव नगला आम के राहुल उर्फ राज अंकित नौहवार और भरतपुर निवासी सोनू ने हेमंत चाहर को बात करने के बहाने से बुलाकर जान से मारने की नियत से हमला बोल दिया और सीधा हेमतं के सीने पर फायर किया हेमंत ने अपने आप बचाते हुए वह घूम गया जिससे गोली उसके कंधे में जा लगी और वह घायल हो गया साथी की गर्दन पर गोली के छररै जा लगे घटना को करीब आज तीसरा दिन होने जा रहा है लेकिन थाना कागारोल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की कोई सुनवाई नहीं की और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया एवं घायलों को जिला अस्पताल मेडिकल के लिए रेफर किया जिला अस्पताल में भी डॉक्टर पीड़ित पक्ष को तीन दिन से लगातार मेडिकल के नाम पर चक्कर कटा रहे हैं घायल युवक का मेडिकल नहीं किया जा रहा है घायल युवक के लेफ्ट कंधे में गोली फंसी हुई है जिसका घायल युवक का प्राइवेट एक्स-रे भी करवाया गया लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर घायल युवक की गोली निकलने से साफ इनकार कर रहे हैं ओर टालम टोल कर उन्हें वापस लौटा दिया जा रहा है और एक्सरे करने के नाम पर उनसे पैसों की मांग की जा रही है अब देखना वाली बात यह होगी की जिला अस्पताल आगरा में आए मरीजो को समय से इलाज मिलेगा या यूं ही चलता रहेगा डॉक्टर का वसूली का खेल.