दशरथ महल में श्री राम जन्म की तैयारियां राजा दशरथ के आवास पर चल रही है,,जिसको लेकर उत्साह का माहौल है..23 सितंबर को होने वाले जन्मोत्सव के लिये दशरथ महल में सजावट के साथ उपहारों के पैकेट भी तैयार किये जा रहे हैं..

बाग फरजाना स्थित राजा दशरथ स्वरूप संतोष शर्मा के आवास पर आजकल बड़ी रौनक है..जहां पर राम जन्मोत्सव की तैयारियां चल रही हैं..रामायण की भक्ति में चौपाइयों के बीच हर कोई श्री राम जन्म की तैय्यारियों में भागीदार बनने को ललायित है..इसके लिए भक्तजन द्वारा खासी तैयरियां की जा रही हैं.. उनके द्वारा खेल खिलौनों के तरह-तरह के उपहार के पैकेट बनाये जा रहे हैं..
दशरथ महल में जमा सखियों का कहना है कि 23 सितंबर को श्री राम का जन्मोत्सव है.. उसके लिए काम बहुत है और समय कम बचा है..जन्मोत्सव को लेकर सभी के अंदर खासा उत्साह देखने को मिला..