वैसे तो शहर की सभी सड़कों पर अतिक्रमण का बुरा हाल है। जिसके चलते रोजाना लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्यवाही न होने के चलते उनके हौसले बुलंद हैं। जिसके चलते वह स्कूलों तक को नहीं छोड़ रहे हैं।

विजयनगर कॉलोनी स्थित रिंग रोड पुलिस चौकी के बराबर से नया घेर प्राथमिक विद्यालय पर अतिक्रमणकारियो ने अतिक्रमण करते हुए वहां बालू और चंबल की दुकान है सजा ली है। जिसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिक्षकों के अनुसार जब हवा चलती है तो पूरी डस्त और धूल स्कूल में आती है।