सदर थाना क्षेत्र के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास अटल चौक पर 17 अप्रैल को मिली एक महिला के मामले में थाना सदर पुलिस की दरियादिली सामने आई है. दरअसल मामले में सामने आया कि आंध्र प्रदेश की रहने वाली एक महिला को थाना सदर के आर्थिक प्रयासों के बावजूद उसे घर वापसी कराई गई है||

कैमरे के सामने दिखने वाली इस महिला का नाम सरोजा है. 35 वर्षीय सरोजा वानपार्टी आंध्रप्रदेश तेलंगाना की रहने वाली है, 17 अप्रैल को सरोजा नाम की यह महिला सदर थाना क्षेत्र के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास अटल चौक पर रोती हुई मिली, थाना सदर पुलिस ने महिला से काफी पूछताछ की पर कोई हल नहीं निकल पाया क्योंकि महिला ना तो हिंदी जानती थी और न ही अंग्रेजी जानती थी. ऐसे में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था|
हालांकि इंसानियत और मानवता दिखाने वाली थाना सदर पुलिस ने सरोजा नाम की इस महिला को घर भेजने का संकल्प लिया. अब सुनिए सदर पुलिस की कहानी.. थाना सदर पुलिस ने महिला को घर भेजने के लिए दृढ़ संकल्प लिया और एक नकशे के माध्यम से पूरे देश के सभी प्रदेशों को दिखाया गया तत्काल महिला ने आंध्र प्रदेश पर उंगली रखी तभी थाना सदर की आगरा कैंट सुल्तानपुरा चौकी पर तैनात दरोगा कपिल कुमार ने आंध्र प्रदेश राज्य के गूगल से थाना कोथाकोठा पुलिस से संपर्क किया तो जानकारी में आया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज है तत्काल थाना सदर पुलिस राहत में आई||
कमिश्नरेट आगरा की थाना सदर पुलिस ने आंध्र प्रदेश की थाना कोथाकोठा पुलिस से संपर्क किया. परिवार के लोगों से बातचीत के दौरान यह बात समझ में आ गई की महिला की दूसरी शादी हुई है और महिला बिना बताए एक ट्रेन में बैठकर आगरा तक पहुंच गई है. लिहाजा पुलिस ने परिवार के लोगों से संपर्क कर उन्हें आगरा बुलाया थाना सदर पुलिस ने परिवार के लोगों की सुपुर्दगी में सरोजा को आंध्र प्रदेश वापस भेज दिया है.
सरोजा नाम की महिला की घर वापसी को लेकर उसके परिवारीजन कमिश्नरेट आगरा की सदर पुलिस और आगरा कैंट सुल्तानपुरा चौकी के प्रभारी कपिल कुमार दरोगा को बार-बार धन्यवाद देते नजर आए..यह कोई पहला मामला नहीं है जब ताजनगरी आगरा की थाना सदर की सुल्तानपुरा पुलिस पर्यटक के मामले में गंभीरता, मानवता और इंसानियत्ता दिखाती नजर आई हो, इससे पहले भी कई बार सुल्तानपुरा चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के ऐसे प्रकरण सामने आए हैं||