शहर भर में सड़कों पर लोगों द्वारा अतिक्रमण करने से जाम के हालात पैदा हो रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं । जिसके चलते व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

थाना रकाबगंज क्षेत्र के बालूगंज में दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने के कारण रोजाना जाम लगने से व्यापारी परेशान है। इस बाजार में मिस्त्री से लेकर ऑटोमोबाइल का कार्य करने वाले व्यापारी भी परेशान हो रहे हैं । कई बार इस बात को लेकर स्थानिक पुलिस से शिकायत भी की गई । लेकिन पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया । व्यापारियों ने बताया कि जाम लगने की स्थिति में चंद पुलिस वाले जाम खुलवाने आते हैं । उसके बाद चले जाते हैं। लेकिन पूरे दिन ऐसे ही हालात बने रहते हैं।