थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक किसी बात को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ वही मौके पर पहुंची पुलिस को देख उपद्रवी भाग खड़े हुए |

थाना ताजगंज छेत्र के फतेहाबाद रोड पर पथराव के इस वीडियो में आप साफ तोर पर देख सकते है की उपद्रवी किस तरह बेखौफ होकर सरेराह पथराव कर रहे है जिसके चलते आसपास के छेत्र में दहसत का माहौल व्याप्त हो गया पथराव की सूचना मिलते ही एसीपी अरीब अहमद मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए और उपद्रव कर रहे लोगो को खदेड़ मामला शांत कराया जिसके बाद एसीपी अरीब अहमद ने बताया की छेत्रिय लोगो और ब्लिंकिट कंपनी के कर्मचारियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है फायरिंग की भी सूचना मिली है पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी |