नर्स मुस्कान के साथ हुये गोलीकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का जाटव महापंचायत आगरा ने किया सम्मान..महापंचायत के लोगों ने एसीपी सैय्यद अरीब अहमद सहित पूरे ताजगंज थाने की पुलिस टीम का अभिनंदन किया और दलित बेटी के मामले में तत्परता दिखाने का लिये आभार जताया..

थाना ताजगंज क्षेत्र में बीती 12 सितम्बर को प्राईवेट नर्स मुस्कान के साथ हुये गोलीकांड में पुलिस का गुडवर्क काबिले तारीफ था..जिसके लिये जाटव महापंचायत ने थाना ताजगंज पुलिस का आभार प्रकट किया..सभी पदाधिकारी पर्यटन थाना पहुंचे और पुलिस टीम को सम्मानित किया..एसीपी सैय्यद अरीब अहमद, थाना प्रभारी जसवीर सिंह, इंस्पेक्टर क्राईम सहित घटना के अनावरण में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को फूल मालाओं और मूमेंटो देकर जाटव महापंचायत के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह और अन्य सदस्यों ने सम्मानित किया..
कार्यक्रम के दौरान सभी ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच ऐसा समन्वय निश्चित रूप से फीलगुड कराने वाला है..