थाना किरावली के मिडाकुर में वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने अब 10 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा है|

आपको बता दें कि लूट की वारदात में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम थाना किरावली के मिड़ाकुर कस्बे में दबिश देने पहुंची थी जहां अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था इसके बाद पुलिस से हाथापाई हुई थी लेकिन पुलिस इसके बावजूद भी वांछित अपराधी को गिरफ्तार करके ले आई थी पकड़े गए अपराधी का बड़ा अपराधी इतिहास भी है वह अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य है जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं|
पुलिस टीम ने हमला करने वाले लोगों को चिन्हित कर सरकारी कार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा है जिसमें 10 लोगों को नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है पुलिस टीम जल्द ही इन सभी की गिरफ्तारी का इन्हे जेल भेजने की तैयारी कर रही है|