ताजनगरी आगरा के सिविल न्यायालय जूनियर डिवीजन 6 में योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ट्रस्ट के ताजमहल के केस संख्या-197/2024, श्री भगवान श्री तेजोमहादेव ,तेजोलिंग महादेव आदि बनाम संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार आदि में सुनवाई हुई । इस सुनवाई के दौरान वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह मौजूद रहे।

ताज नगरी आगरा में योगेश्वर श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संघ ट्रस्ट के द्वारा ताजमहल को तेजोमहादेव बताने के वाद में सुनवाई हुई ।सुनवाई के दौरान कामरेड भजनलाल ने केस में प्रतिवादी बनने हेतु आदेश 1 नियम 10 सिविल प्रक्रिया संहिता के अधीन प्रार्थना पत्र दिया। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने वाद पत्र में संशोधन के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अगली तिथि को सुनवाई होगी। माननीय न्यायालय ने अगली तिथि को डब्लू एस व तनकी हेतु निश्चित किया है। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि तेजोमहादेव केस माननीय न्यायाधीश शिखा सिंह के न्यायालय में विचाराधीन है। सुनवाई के दौरान माननीय न्यायालय में अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह, अधिवक्ता अभिनव कुलश्रेष्ठ, आकाश उपस्थित रहे। माननीय न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 21 मई निर्धारित की है।