आगरा शहर में चल रहे मेट्रो ट्रेन परियोजना के निर्माण के चलते अगले तीन महीने के लिये एमजी रोड पर वाहनों का आवागमन प्रतिबाधित रहेगा जिसके लिए प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर निर्देश दिए हैं

आगामी बुधवार से मेट्रो परियोजना को लेकर एमजी रोड के सेंट जॉन्स चौराहे से राजा मंडी चौराहे के बीच कार्य शुरू किया जा रहा है जिसके लिए एमजी रोड से गुजरने वाले वाहनों को अब वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा इसको लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है निर्माण कार्य क्षेत्र में सड़क को दोनों तरफ से तीन-तीन मीटर छोटा किया जाना है इसके बाद सड़कों की चौड़ाई 5 मीटर रह जाएगी जिसमें सिर्फ दो पहिया वाहनों को वहां से निकलने की अनुमति दी गई बाकी सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जाएगा
व्यवस्था सुचारू रखने के लिए एक टीआई 16 टीएसआई और 100 होमगार्डों की ड्यूटी लगाई गई है रूट डायवर्ट की व्यवस्था को गूगल मैप पर भी अपडेट किया जाएगा वहीँ स्कूल और मरीजों के वाहनों के लिए भी विशेष प्लान तैयार किया गया है