पिनाहट ब्लॉक के गाँव गढ़ का पुरा में उस वक़्त हडकंप मच गया| जब एक मगरमच्छ तालाब से निकलकर गाँव पहुंचा जिसे देख ग्रामीणों में दहशत फेल गयी| हमले की आशंका पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी|

पिनाहट ब्लाक के क्षेत्र के अंतर्गत गाँव गढ़ का पूरा में उस वक़्त दहशत फेल गयी| जब एक मगरमच्छ तालाब से निकलकर गाँव में आ पहुंचा| मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में हडकंप मच गया| बीते दिनों से गाँव के तालाब में मगरमच्छ होने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है| मगरमच्छ को तालाब से बहार ग्रामीण इलाके में देख ग्रामीणों ने हमले की आशंका जताते हुए इसकी सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी| सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम गाँव पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकडा| मगरमच्छ को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने पिनाहट घाट पर चंबल नदी में मगरमच्छ को सुरक्षित छोड़ दिया|