थाना मनसुखपुरा के गांव परजापुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ तालाब से निकलकर गांव में आ गया मगरमच्छ के आने से पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई

बारिश का मौसम शुरू होते ही जलीय जीव अब ग्रामीण क्षेत्रों में दिखना शुरू हो गए हैं जिससे ग्रामीणों को जान का खतरा भी सताने लगा है ऐसा ही एक मामला थाना मनसुखपुरा के प्रजापुरा गांव में देखने को मिला जहां तालाब से अचानक मगरमच्छ निकलकर गांव में घुस आया
मगरमच्छ दिखते ही ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई और लोग यहां वहां भागने लगे जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी बरहाल लोगों का शोर शराबा सुनकर मगरमच्छ फिर से वापस तलाब में चला गया