भीषण गर्मी से जिस तरह पशु पक्षी जानवर और आम आदमी परेशान है तो वहीँ लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी गर्मी के चलते बीमार हो रहे हैं। कई पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान परेशानी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ताजमहल पर तैनाद ताज सुरक्षा पर्यटन पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहते है। लेकिन गर्मी के चलते पुलिसकर्मी बीमार हो रहे। आपको बता दें कि ताजमहल के चारों ओर येलो जोन में सुरक्षा घेरे में तैनात पुलिसकर्मियों के पास अधिक सुविधाएं न होने से उन्हें पेड़ों की छांव और छातो के नीचे बैठना पड़ता है। लेकिन इस भीषण गर्मी में वह भी अछूते नहीं है । बीते रोज क्यूआरटी में तैनात सब इंस्पेक्टर शिवराज सिंह बीमार हो गए थे तो सोमवार को ताज सुरक्षा में तैनात बिमल शर्मा नाम की उप निरीक्षक ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। अगर देखा जाए तो सुविधाओं के नाम पर इन सुरक्षा कर्मियों के पास चंद्र कुर्सियां और एक पंखा ही दिखाई देता है । ऐसे में वह अपना बचाव कैसे करें यह भी एक बड़ा सवाल है।