ताजमहल का दीदार करने आये बिहार के चंपारण जिले के पर्यटक का 10 वर्षीय पुत्र अपने परिजनों से बिछड़ गया पुत्र के बिछड़ते ही परिजनों के होश फाख्ता हो गए। बिछड़े हुए युवक के परिजनों ने ताजमहल पर तैनात ताज सुरक्षा पुलिस के जवानों को सूचना दी।
आपको बता दें कि ताज महल का दीदार करने के लिए बिहार के चंपारण जिले से आए पर्यटक का एक दस वर्षीय पुत्र कहीं गुम हो गया था। पर्यटक ने अपने दस वर्षीय पुत्र के गम होने की सूचना थाना ताज सुरक्षा पुलिस को दी। ताज सुरक्षा पुलिस ने तत्काल गुम हुए बच्चे को ढूंढना शुरू कर दिया। ताज सुरक्षा पुलिस ने रेडियो अनाउंसमेंट सीसीटीवी फुटेज और आरटी सेट के माध्यम से प्रसारण किया और बच्चे का फोटो ग्रुप में साझा किया इसके बाद ताज सुरक्षा पुलिस ने बच्चे को रोते हुए पाया और बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया। गुम हुए बच्चे के परिजनों ने ताज सुरक्षा पुलिस का आभार व्यक्त किया। वहीं बच्चे को ढूंढने में ताज सुरक्षा पुलिस की टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह,महिला उप निरीक्षक प्रशिक्षु सपना ,कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह, मौजूद रहे।