ताज सुरक्षा पुलिस की त्वरित कार्यवाही के चलते नोएडा से ताज दीदार को ताजमहल पहुंची महिला की तबियत खराब होने पर उसे तुरंत इलाज मिल सका. महिला को तुरंत उचित उपचार मिलने के बाद महिला के परिवार ने ताज सुरक्षा टीम की सराहना की.

नोएडा से ताजमहल देखने आई एक महिला की तबीयत गर्मी और उमस के कारण बिगड़ गई। ताज सुरक्षा में तैनात रिस्पॉन्स टीम ने महिला को तुरंत सुविधा केंद्र पर प्राथमिक उपचार दिया और फिर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने महिला का इलाज किया इसके बाद महिला की स्थिति में सुधार हो रहा है। महिला के परिवार ने ताज सुरक्षा टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है.