ताजमहल के गार्डन में दो पर्यटकों द्वारा टॉयलेट करने की वायरल वीडियो ने सीआईएसएफ और एएसआई के कर्मचारियों की लापरवाही की पोल खोल दी है। कड़ी सुरक्षा के बाद भी पर्यटक ताजमहल के गार्डन में खुले में लाधुशंका करके चले गए जिसकी वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही है।

ताजमहल में चप्पे चप्पे पर लगी सीआईएसएफ की कड़ी सुरक्षा के बाद भी खुले में टॉयलेट करने की वीडियो वायरल हुई है जिसमे दो पर्यटक ताजमहल के गार्डन में खड़े होकर खुले में टॉयलेट करटे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने सीआईएसएफ और एएसआई के कर्मचारियों की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने सीआईएसएफ और एएसआई के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं क्षेत्रीय निवासी ताहिर उद्दीन ताहिर का कहना है कि ताजमहल में शौचालय बना हुआ है जिसमे पर्यटको से कोई शुल्क नही लिया जाता है उसके बावजूद ऐसा करना बहुत ही गलत है।
ताजमहल पर जगह जगह धार्मिक किताब की आयतें भी लिखी हुई हैं जिसके बेअदबी हुई है और पेशाब करने वाले लोगो ओर एएसआई ने कोई भी कार्यवाही नही की है जबकि उनको ऐसे लोगों पर कार्यवाही करनी चाहिए।