ताजमहल की पश्चिम पार्किंग पर काम करने वाले गाइड आगरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. गाइडों के व्यवस्थित तरीके से बंटवारा न होने के चलते स्थिति से परेशान हो ताजमहल की पश्चिम पार्किंग के सभी गाइडों की मांग है की गाइड क्रमांक संख्या के साथ गाइडों को बराबर तौर पर पार्किंग में बांटा जाए जिससे अव्यवस्था न हो और सभी गाइड व्यवस्थित रूप से काम कर सकें.

ताजमहल की पश्चिम पार्किंग पर गाइडों की संख्या बढ़ जाने और गाइडों के व्यवस्थित तरीके से बंटवारा न होने के चलते स्थिति से परेशान हो ताजमहल की पश्चिम पार्किंग के सभी गाइड जिला मुख्यालय आगरा पहुंचे। गाइडों का कहना है के जो भी नए गाइड ताजमहल में कार्य करने के लिए आते हैं वह पश्चिम पार्किंग में ही कार्य करते हैं जिसके कारण ज्यादा मात्रा में गाइडों के मौजूद होने की वजह से बाकी गाइडों को अव्यवस्था होती है.
गाइडों की मांग है की गाइड क्रमांक संख्या के साथ गाइडों को बराबर तौर पर पार्किंग में बांटा जाए जिससे अव्यवस्था न हो और सभी गाइड व्यवस्थित रूप से काम कर सकें.