सालों से सुप्रीम कोर्ट में अपने लिए जगह मांग रहे दुकानदारों को आज आगरा विकास प्राधिकरण ने सड़क से उठाकर बाहर कर दिया । आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अतिक्रमण अभियान चलाते हुए सभी लोगों की दुकान हटा दी गई। इस बात को लेकर लोगों ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

मामला ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किग का है । जहां 2017 में 500 मीटर के दायरे को लेकर दुकानदारों को हटा दिया गया था। वह दुकानदार सड़क पर अपनी दुकान है चला रहे थे आपको बता दें कि आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से एक मार्केट बनाकर दुकानदारों को दी गई थी। इस मार्केट में कई दुकानदार अवैध रूप से कब्जा किए बैठे हुए हैं। जिस व्यक्ति के नाम में एक दुकान है वह पांच-पांच दुकानों पर कब्जा कर बैठे हैं । ऐसे में कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो अपनी जगह मांग रहे हैं। इसका मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। लेकिन एक व्यक्ति की शिकायत पर सभी दुकानदारों को वहां से हटा दिया गया। इस बात को लेकर लोगों ने जानकारी देते हुए बताया।
दुकानदारों ने बताया कि वह सरकार से अपने विस्थापन के लिए इस जगह मांग रहे हैं । लेकिन अभी तक सालों बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई जगह माहिया नहीं कराई गई है । जिसके चलते वह मजबूरन फुटपाथ पर अपना कारोबार चला रहे हैं । जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। लेकिन एक झूठी शिकायत पर जिस तरह कार्रवाई Sकी गई है वह उचित नहीं है।