Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeक्राइमताजमहल पर स्टे गाइड और लोकल लेवल व फर्जी गाइड घुमा रहे...

ताजमहल पर स्टे गाइड और लोकल लेवल व फर्जी गाइड घुमा रहे हैं विदेशी पर्यटक, ताजमहल के अंदर एएसआई कर्मी गाइडों को दे रहे हैं आशीर्वाद

ताजमहल में स्टे लोकल लेवल और फ़र्ज़ी गाइडों का बोलबाला है फ़र्ज़ी गाइड स्टे गाइड बेख़ौफ़ होकर विदेशी पर्यटकों को घुमा रहे हैं। पुलिस की कार्यवाही के बाद भी एएसआई विभाग के कर्मचारी अपनी नींद से बेदार नही हो रहे हैं। गाइडों पर हुई पुलिस की कार्यवाही के बाद भी एएसआई के कर्मचारी स्टे लोकल लेवल व फ़र्ज़ी गाइडों को आशीर्वाद दिए हुए हैं। ताजमहल में स्टे और लोकल लेवल व फ़र्ज़ी गाइडों की विदेशी पर्यटकों को घुमाने की वीडियो वायरल हो रही है

आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल के अंदर आज भी फ़र्ज़ी गाइडों का बोलबाला है फ़र्ज़ी गाइड स्टे और लोकल लेवल गाइड आज भी विदेशी पर्यटकों को घुमा रहे हैं। विदेशी पर्यटकों घुमाने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इससे पहले भी कई बार फ़र्ज़ी गाइडों की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल बावजूद इसके एएसआई के कर्मचारी अपनी नींद से बेदार न होकर किसी बड़ी घटना का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं लोकल लेवल गाइडों की गाइडलाइन में लोकल लेवल गाइड सिर्फ देशी पर्यटकों को घुमा सकते हैं और विदेशी पर्यटकों को नही घुमा सकते उसके बाद भी एएसआई कर्मचारियों द्वारा इनपर कार्यवाही न करके इनको खुली छूट दे दी गयी है। विदेशी पर्यटकों को घुमाने में स्टे गाइड व लोकल लेवल गाइडों के साथ फ़र्ज़ी गाइड भी सक्रिय हैं। जिससे ये साफ ज़ाहिर होता है कि कहीं न कहीं ताजमहल पर तैनात एएसआई कर्मचारी गाइडों द्वारा विदेशी पर्यटकों को शोरूमो पर लुटवा कर ज़िम्मेदारी का कमीशन लेकर अपने मुंह को सिले हुए हैं। वहीं देखा जाए तो कुछ खास गाइड जिनपर एएसआई के कर्मचारियों का हाथ रख हुआ है वो ताजमहल के अंदर पहले से ही मौजूद रहते हैं जो यूपीटी स्टे लोकल लेवल व फ़र्ज़ी गाइड हैं इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नही है। कानून का पाठ पढ़ाने वाले एएसआई कर्मचारी चांदी का चश्मा पहन कर अपनी आंखें मूंद कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं।पुरातत्व अधिक्षण राजकुमार पटेल का कहना है कि विदेशी पर्यटकों को यूपीटी के और डीओटी के गाइड घुमा सकते हैं।  लोकल लेवल और स्टे व फ़र्ज़ी गाइड नही घुमा सकते अगर ऐसा होता है तो इन पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments